शिमला – हिमाचल प्रदेश के कोटखाई की गुड़िया गैंगरेप मर्डर केस में सीबीआई मंगलवार को आईजी और डीएसपी समेत आठ पुलिसवालों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि दो अगस्त को इस मामले में सीबीआई हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी।
वहीं इस मामले में मंगलवार को सीबीआई ने आरोपी आशीष चौहान की जामनत याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि 11 सितंबर तक आरोपी आशीष की जांच से जुड़ी संबंधित रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करें। आपको बता दें कि 22 जुलाई को सीबीआई ने आशीष के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 302, 34, 120 बी और पॉस्को अधिनियम की धारा 6 के तहत केस दर्ज किया था।
4 जुलाई को शिमला से 56 किमी दूर कोटखाई में आरोपियों ने 16 वर्षीया स्कूली छात्रा को लिफ्ट दी और नजदीकी जंगल में ले जाकर उसके साथ रेप किया और फिर कत्ल कर दिया। उसकी नग्न लाश दो दिनों बाद बरामद हुई थी और उसके शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए थे।