सुमित ह्रदेश ने प्रदेश में स्वास्थ्य बीमा योजना बंद करने का विरोध किया

0
159

अंकित साह /हल्द्वानी – उत्तराखण्ड प्रदेश की बीजेपी सरकार के द्वारा प्रदेश की तत्कालीन काग्रेंस सरकार के द्वारा बनायी गयी, मुख्यमंत्री स्वास्थ बीमा योजना को बंद किये जाने पर कांग्रेस के नेता और हल्द्वानी नवीन मण्डी समिति के अध्यक्ष, सुमित हृदेश ने प्रदेश  की भाजपा सरकार पर जुबानी हमला करते हुये कहा कि, प्रदेश सरकार द्वारा  मुख्यमंत्री स्वास्थ बीमा योजना को बंद किये जाने से प्रदेश के लाखो गरीब परिवारों को नुक्सान हो रहा है व गरीब आदमी काफी परेशान है। एक तो नोट बन्दी और जीएसटी के बाद से ही  देश और प्रदेश की जनता वैसे ही मुश्किलों के दौर से गुजर रही है और उपर से काग्रेंस की तरफ से देश और प्रदेश  की जनता के लिये बनायी गयी तमाम जनहितकारी योजनाओं को मौजूदा समय की देश  और प्रदेश  की भाजपा सरकार के द्वारा द्वेश भावना के कारण बन्द करने में लगी हुयी है, क्याकि इन को जनता की भलाई से कोई सरोकार नही है। वही सुमित ह्रदेश  का कहना है कि  अगर प्रदेश की सरकार ने इस योजना को जल्द ही लागू नहीं किया तो प्रदेश सरकार के खिलाफ काग्रेंस के द्वारा प्रदेश  की जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जायेगा। और राज्य सरकार को घेरा जायेगा।