कान्तापाल / नैनीताल – नैनीताल जिले में मुख्य सचिव उत्पल सिंह कुमार ने भवाली श्यामखेत स्थित चाय बागान में पहुंच कर् जिले के आलाधिकारियों के साथ चाय बागान में चल रही योजनाओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द पर्यटन को बढ़ावा देने और देश विदेश के सैलानियों को आकर्षित करने के लिए होम स्टे खोलने और जल्द धरातल में काम करने को कहा । मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने चाय बागान में भ्रमण कर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अभी तक जो योजनाएं बनाई है और भविष्य में जो योजनाओं को संचालित करने की तैयारी करी जा रही है उसकी विस्तृत रुप से जानकारी ली । चाय बागान में सैलानियों को आकर्षित करने और चाय बागान को नई पहचान और आय के सोत्रों को बढ़ाने के लिए होम स्टे जल्द खोलने के लिए ग्रामीणों को गाइड किया जा रहा हैं कि जिसके पास खुद की लगभग 50 नाली जमीन हैं वह होम स्टे खोल पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा दे सकता है क्योंकि अभी तक यहा कोई भी होम स्टे नहीं है । साथ ही चाय बागान सैलानियों को बागान में चाय कैसे तैयार की जाती है यह भी दिखाया जायेगा । साथ ही सैलानियों के लिए चार बायोटोलेंट बनाये गये यह भी बताया गया । मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा की जल्द राज्य सरकार पहाड़ो में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे खोलेगी जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार और पलायन को रोका जायेगा । बागान में तरह तरह की बनाई जा रही चायों के बारे में बताया और बागान में 21 महिलाओं द्वारा किये जा रहें कार्यो से रुबरु कराया । जिस पर मुख्य सचिव ने चाय बागान में कार्य कर रही महिलाओं से मुलाकात कर उनके द्वारा बागान में किये जा रहें कामों की तारीफ कर पहाड़ की महिलाओं को देश के महत्वपूर्ण बताया । साथ ही महिलाओं द्वारा सचिव को मनरेगा तहत मिल रही 230 रुपये की दिहाड़ी को बढ़ाने को कहा जिस पर उन्होंने कहा की यह भारत सरकार द्वारा तय राशि है फिर भी वह कोशिश करेंगे इस समस्या को दूर कर सकें । वही महिलाओं ने समय से सैलरी दिलवाने का आग्रह भी किया । वही प्रेसवार्ता के दौरान कहा की गांवो को नगर में सम्लित करने में जो भी समस्या आ रही है उसे दूर किया जायेगा व साथ ही सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर् प्रयास किये जा रहे है ताकि कार्य जल्द निपटाये जाये।