स्कॉलरशिप में देरी के लिए मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को स्टूडेंट के घर जाकर माफी मांगने कहा

0
134

जयपुर – हनुमानगढ़ की छात्रा विमला शर्मा को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के तहत सितम्बर 2013 में आवेदन किया था, लेकिन छात्रवृत्ति की राशि मिलने में पौने चार साल का समय लग गया। इस मामले में मुख्यमंत्री ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर हनुमानगढ़ को छात्रा के घर जाकर छात्रवृत्ति में हुई देरी के लिए माफी मांगने के लिए आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने स्वयं वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान छात्रा विमला से बात कर उसे हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट किया और उसकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों, संभागीय आयुक्तों एवं जिला कलक्टरों के साथ विकास परियोजनाओं की समीक्षा कर रही थीं।