आखिर कब रोशनी देंगी स्ट्रीट लाइट?

0
189

अंकित साह / हल्द्वानी  – स्ट्रीट लाइट को जल्द  चालू करने  के विरोध में कांग्रेस ने हल्द्वानी नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर मेयर जोगेन्दर रौतेला  का पुतला फूंका  प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता  ने कहा कि नगर निगम को शहर  में विकास  नहीं चाहता यही वजह है कि  जो हल्द्वानी में स्ट्रीट लाइट लगी है उसको अभी तक चालू नहीं किया गया और ना  ही निगम अपने अंडर  में लाइट  ले रहा है वही कांग्रेस नेता हेमंत साहू ने हल्द्वानी मेयर  जोगेन्दर  रौतेला पर आरोप लगते हुए कहा की नगर निगम के मेयर  तनाशा  होगये है और पूर्व वित्त मंत्री के द्वारा चार  महीने पहले लगाई गई स्ट्रीट लाइट को मेयर अपने तनाशा  रवैये के चलते चालू नहीं कर रहे है वो नहीं चाहते के स्ट्रीट लाइट शहर की खूबशूरती में चार चाँद  लगाए  , वही कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष महक खान ने कहा की डेड करोड़  की लागत  ने हल्द्वानी शहर  में  कांग्रेस सरकार ने  स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी  लेकिन चार महीने से यहाँ लाइट बंद है जब तक कांग्रेस की सरकार थी तब तक यहाँ लाइट जलती थी लेकिन जब से बीजेपी की सरकार आई तब से हल्द्वानी में लगी स्ट्रीट लाइट बंद हो गई है जिस से शहर  की रौनक कम  होगी साथ ही लोगो को अँधेरे में चलने  के लिए मजबूर है कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा की शहर  में लगी स्ट्रीट लाइट को निगम जल्द चालू नहीं करेगा तो नगर निगम और मेयर के खिलाफ आर पार की लड़ाई की जाएगी