नई दिल्ली – आपने अलग अलग तरह के चोरों के बारे में सुना होगा लेकिन दिल्ली में एक चोर की दीवारों पर चढ़ने की क्षमता के कारण उसका नाम स्पाइडरमैन चोर हो गया l मिंटो सैकिंडो में ही चोरी कर गायब हो जाना उसकी खूबी , जिस कारण लोग उसे स्पाइडरमैन चोर कहते हैं l लेकिन पुलिस ने इस गिरफ्तार स्पाइडरमैन चोर को गिरफ्तार कर लिया है l इस चोर की टीम में अन्य लोग भी थे, जो चोरी करने में इसका साथ देते थे l
दीवारों पर चढ़ने की अपनी क्षमता के कारण अपने सहयोगियों के बीच ‘स्पाइडरमैन’ के नाम से मशहूर इस संदिग्ध चोर को पुलिस ने उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है l पुलिस ने आज बताया कि ये गिरोह उत्तर-पश्चिम, बाहरी, पश्चिमी दिल्ली और रोहिणी में सक्रिय था l उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से 50 लाख रूपये का कीमती सामान और पांच कारतूस ,एक रिवाल्वर बरामद की गई l
आरोपियों की पहचान जयप्रकाश, रवि कुमार, संजय गोयल और प्रमोद कुमार शाद के रूप में हुई। पुलिस ने इनके पास से गोल्ड और डायमंड की 500 ग्राम जूलरी के अलावा 19 महंगी घड़ियां, लाइसेंसी रिवॉल्वर, लैपटॉप और महंगे मोबाइल फोन बरामद किए।