हनीप्रीत के ड्राइवर की गिरफ्तारी वाले बयान से पलटे डीजीपी कहा कन्फ्यूजन था

0
163

पंचकूला – हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने हनीप्रीत के ड्राइवर की राजस्थान से गिरफ्तारी की बात कही थी, लेकिन घंटेभर बाद ही वह अपने इस बयान से पलट गए , कहा उन्हें कन्फ्यूजन हो गया था पुलिस ने हनीप्रीत के ड्राइवर को नहीं बल्कि लैंड क्रूजर जलाने के आरोपी हरमेल सिंह को गिरफ्तार किया है। । उन्होंने कहा था कि हनीप्रीत के ड्राइवर प्रदीप को पंचकूला लाने के बारे में कोई विचार नहीं है। अभी सिरसा पुलिस ही उससे पूछताछ करेगी।