चंडीगढ़- हरियाणा की भाजपा सरकार ने सभी मंत्रियों को अब तक के ढाई साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने को कहा है । मंत्री खुद अपना रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे और समीक्षा के लिए इसे लेकर जनता के बीच जाएंगे। आने वाले दो वर्षों में जो काम किये जाएंगे उन कामो को भी अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ प्रस्तुत करने को कहा गया है । राज्य सरकार के वर्तमान और भविष्य की सारी उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी देकर जनता का विश्वास जीतना इनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा क्योंकि जनता को भी मंत्रियों को मुंह पर जवाब देने का मौका मिलेगा कि उन्होंने क्या काम किया है ।
भाजपा सरकार और संगठन के इस कदम को आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है। भविष्य की चुनावी रणनीति को गर्माने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 4, 5 और 6 जुलाई को हरियाणा आ रहे हैं। दौरे से पहले कई मंत्रियों को तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंत्रियों को अधिक से अधिक समय जनता के बीच में रहने के लिए भी कहा गया है । इसके लिए अधिकारियों को स्पष्ट हिदायतें भी दी जा चुकी हैं । भाजपा कोर ग्रुप और मंत्री समूह की बैठकों में प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन की मौजूदगी में यह एजेंडा लगभग तैयार हो चुका है। मंत्रियों को बताना होगा कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं से कब, किस समय मिल सकेंगे । सभी मंत्रियों को अपने घरों पर मुलाकात के समय की पट्टी टांगने की हिदायतें भी जारी की गई हैं। ताकि कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी दूर की जा सके ।