हरियाणा प्रदेश दुष्कर्म की राजधानी बना – कुमारी शैलजा

0
169

सुमित / पानीपत – पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा की बेटियों से हो रही दुष्कर्म की वारदातों को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। शैलजा ने कहा कि प्रदेश दुष्कर्म की राजधानी बन गया है। महिलाएं व बेटियां दुष्कर्म की शिकार हो रही हैं। मगर राज्य सरकार खौफनाक अपराध को लेकर कतई नहीं जाग रही। उन्होंने कहा कि हाल ही में देशभर में अपराधों के ग्राफ से जुड़ी रिपोर्ट में हरियाणा को महिलाओं से संबद्ध अपराधों में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है जो प्रत्येक हरियाणवीं के लिए शर्मिंदगी की बात है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करे कि प्रदेश से अपराध और अपराधी पूरी तरह से गायब हों। इसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पुलिस प्रशासन पर ढीली पकड़ के चलते ही अपराधों के ग्राफ में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है और सरकार को ही  निलंबित किया जाना चाहिए l

राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने आज  पानीपत के उरलाना कलां पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पीड़ित परिवार को शैलजा ने हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन परिवारों के इंसाफ की लड़ाई लड़ेगी ताकि बेटियों से कुकृत्य करने वाले अपराधियों को कड़ी सजा मिल सके।  इस लापरवाही के लिए सीधे तौर पर सरकार जिम्मेदार है। एक रिपोर्ट का हवाला देकर शैलजा ने कहा कि प्रदेश रेप व गैंगरेप की राजधानी बन रहा है। मगर राज्य सरकार बेटियों पर हो रहे अपराध को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि रोज प्रदेश में रेप की वारदातें हो रही हैं। फिर भी बेटियों की सुरक्षा को लेकर कोई बंदोबस्त नहीं हो रहे। उन्होंने कहा कि बेटियों को पढ़ाने व बचाने का नारा देने वाली सरकार ही बढ़ते अपराध के लिए जिम्मेदार है । इस मौके पर उनके साथ सुनील भिनझोल सचिव हरियाणा कांग्रेस कमेटी जगदेव मलिक ,संत भुक्कल रेर कला , हरपाल चंदेल , कृष्ण सरपंच उरलाना सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे l