हल्द्वानी नगर निगम कूडा निस्तारण के पुख्ता उपाय करने में जुटा

0
166

अंकित साह / हल्द्वानी – हाईकोर्ट से बार बार फटकार खाने के बाद अब हल्द्वानी नगर निगम कूडा निस्तारण के पुख्ता उपाय करने में जुट गया है । केन्द्र सरकार की योजना सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंन्ट के तहत नगर निगम को न सिर्फ कूडा उठाने को 70 गाडियां  मिली है बल्कि कम्पेक्टर, जेसीबी सहित अन्य उपकरण भी बडी मात्रा में दिये गये है । कूडा निस्तारण के लिये डोर टू डोर कूडा एकत्र कर रिसाईकिल प्लांट तक पहुचाने के लिये अब नगर निगम के पास पर्याप्त संसाधन उपल्ब्ध तो है लेकिन स्टाप व कर्मचारियों की कमी है उच्च न्यायालय की फटकार से नगर निगम की अधिकारी अब जल्द कर्मचारियों की भर्ती कराने की बात कर रहे है गौरतलब है कि हल्द्वानी में 80 टन कूडा रोजाना आता है जिसके रिसाईकिल न होने से गौला पुल के पास कई हेक्टेयर में कूडे का बदबूदार ढेर जमा हो गया है जिससे संक्रामक बिमारियां भी फैलने का खतरा बढा है l हरबीर सिंह नगर आयुक्त हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम ने बताया , हल्द्वानी नगर निगम उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद पूरी व्यवस्था को बदलने जा रहा है ।