हल्द्वानी पोस्टऑफिस डिजिटल होने से शहर वासियों में ख़ुशी का माहौल

0
173

अंकित साह/ हल्द्वानी – जहाॅ पूरा भारत डिजिटल होने जा रहा है वही केन्द्र सरकार ने हल्द्वानी पोस्टआफिस को भी डिजिटल कर दिया है वही डिजिटल होने से शहरवासियों  को कभी खुशी हो रही है ,हल्द्वानी मे प्रधान डाकघर के सभी पोस्टमेनो को केन्द्र सरकार द्वारा डिजिटल करने के लिये एक मोबाईल ऐप बनाया गया है जिसमे पोस्टमेन को  डाक डिलीवरी के समय ग्राहक  को पेपर पर साईन नही करने होगे बस पोस्टमेन के मोबा ईल पर ग्राहक  को साईन करके आप के मोवाईल पर डिलीवरी रिसीव का मैसेज आ जायेगा l

वही स्थानेीय निवासी भी इस शुरूवात से बहुत खुश हो रहे है उन लोगो का कहना है कि अब  हम लोगो को ज्यादा पेपर साईन करने की कोई जरूरत नही पास मोवाईल पर साईन करने से हम को हमारी डिलीवरी मिल जाती  है और सही लोगो को डिलीवरी मिल जाती है  वही सरकार की इस पहल  से लोगों मे काफी  खुशी है और लोगो का कहना कि अब  हम को डाकखाने के चक्कर नही काटने पडें गे l