हल्द्वानी मण्डी समिति के सभापति ने पदभार ग्रहण किया

0
159

अंकित साह / हल्द्वानी –  हाल ही में बनी भाजपा सरकार के बनने के बाद सरकार के द्वारा राज्य की सभी पुरानी मण्डी समिति को भंग कर मंडियों में प्रशासक नियुक्त करने के बाद इस पूरे मामले को लेकर राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट नैनीताल  में डाली एक याचिका पर कोर्ट द्वारा सुनवाई कर राज्य सरकार को इस मामले पर कड़ी फटकार लगा पुरानी सभी 18 मण्डी समिति को जल्द से जल्द बहाल करने के आदेश  के फैसले के बाद आखिरकार राज्य सरकार ने सभी 18 मण्डी समितियों को फिर से बहाल करने के लिये शासनादेश  जारी कर दिया है वही शासनादेश  के बाद हल्द्वानी समिति के अध्यक्ष ने दुबारा से आज हल्द्वानी नवीन मण्डी पहुंच कर मण्डी समिति के सभापति के पद की शपथ  कर पदभार ग्रहण कर लिया है वही पदभार संभालने के बाद  हल्द्वानी नवीन मण्डी समिति अध्यक्ष सुमित ह्रदेश  का कहना है कि उनकी प्राथमिकता  रहेगी कि  किसानो की समस्याओं  को दूर करने के लिये ठोस कदम उठाये जायें  और विपक्ष में होने के कारण सरकार के साथ सामंजसय  बैठा कर मण्डी के विकास के लिये कार्य किया जाये।