हैदराबाद – राष्ट्रगान के दौरान बैठे रहने पर कश्मीरी छात्र ग़िरफ्तार

0
211

हैदराबाद – सिनेमा हाल में राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने पर जम्मू-कश्मीर के तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।  इन तीनों पर आरोप है कि ये एक सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान बजने पर अपनी कुर्सियों से खड़े नहीं हुए I इसी रविवार को तीनाें छात्रों को ज़मानत पर छोड़ भी दिया गया है I इससे पहले उन्हें रात भर हवालात में रखा गया, उनके ख़िलाफ साइबराबाद के राजेंद्र नगर पुलिस थाने में राष्ट्रीय प्रतीकों के सम्मान से जुड़े कानून की धाराओं के तहत केस दर्ज़ किया गया है I तीनों अल-हबीब इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं I बताया जाता है कि तीनाें मंत्रा मॉल में स्थित एक सिनेमा हॉल में ‘बरेली की बर्फी’ फिल्म देखने गए थे I

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उस समय वहां मौजूद थे। उन्होंने संचालक को सूचना देने के साथ पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि युवक एक निजी कॉलेज में अध्ययनरत हैं। वो राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन के इलाके में स्थित सिनेमा घर में गए थे। पूछताछ में पता चला कि वो जम्मू-कश्मीर के हैं। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा था कि सिनेमा हाल में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान जरूर बजाया जाए। सभी का उस दौरान खड़े होना अनिवार्य है।