कान्तापाल / नैनीताल – उत्तराखंड के नैनीताल स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल के तीन छात्र सांप का भुट्टान (जहरीला जंगली भुट्टा/मक्का) खाने से बीमार पड़ गए हैं। छात्रों को उनके परिजनों द्वारा गंभीर हालत में स्थानीय बी.डी.पाण्डे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । चिकित्सकों का कहना है कि जहरीला भुट्टा खाने से तीन छात्रों की हालत गम्भीर हो गई थी जिनमें से एक को तो प्राथमिक चिकित्सा देकर घर भेज दिया गया था जबकि दो को चिकित्सकीय परिक्षण के लिए अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है। स्कूल प्रबंधन ने इस घटना पर बयान देने से साफ़ इंकार कर दिया है।
घटना नैनीताल के सैंट जोसफ स्कूल की है जहाँ बीती 27 जुलाई को रोजाना की तरह सवेरे स्कूली बच्चे स्कूल पहुंचे थे। स्कूल पहुंचाती गाड़ी की पहली शिफ्ट में आने के कारण बच्चे स्कूल गेट के भीतर सवेरे 7:30 बजे पहुँच गए थे। सूत्रों के अनुसार बच्चों की आपस में चर्चा के दौरान सांप के भुट्टे के नाम से प्रख्यात इस जंगली जहरीले भुट्टे को खाने की बात हुई थी । कक्षा पांच में पढ़ने वाले तीनों दोस्तों ने एक साथ इस जहरीले भुट्टे को खाने की शर्त लगाई। सांप की तरह दिखने वाले इस सांप के भुट्टे को तीनों दोस्तों ने एकसाथ मुंह में डाला भी। एक छात्र ने जहर से भरे इस जंगली भुट्टे को केवल मुंह से छुआ, दूसरे ने कुछ दानों को मुंह के अंदर रखा और तीसरे ने तो हद कर दी उसने ना केवल भुट्टे के दानों को खाया बल्कि मुंह से झाग निकलने के बाद उसने झाग को होठों पर रगड़ भी दिया। जहर का असर बढ़ते चले गए और तीनों छात्रों को बेहोशी छाने लगी । जहर के काम करते ही तीनों छात्रों की हालत बिगड़ गई और उन्होंने स्कूल गेट में मौजूद गार्ड से घर फोन करने को कहा । परिजन आनन फानन में स्कूल पहुंचे और बच्चों को तत्काल अस्पताल लेकर गए, जहाँ उन्हें भर्ती कर चिकित्सा शुरू कर दी गई।
स्कूल की भी इस पूरे मामले में लापरवाही नजर आई और जब हमने प्रिंसिपल से इस मसले पर बयान माँगा तो उन्होंने फोन पर ही बयान देने से साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा की हादसा छात्रों के स्कूल पहुँचने से पहले का है इस बात की उन्हें जानकारी है। उन्होंने ये भी कहा की बच्चों की स्कूल गाड़ियां उन्हें ज्यादा चक्कर लगाने के कारण जल्दी छोड़ देती हैं और स्कूल शुरू होने से पहले स्कूल प्रबंधन की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है।
अस्पताल चिकित्सक के अनुसार बच्चों की हालत स्थिर है, उन्होंने जहरीले भुट्टे खा लिए थे जिसके कारण उनको एकदम इंफेक्शन हो गया है। होठों पर जहर रगड़ने से होंठ सूज गए हैं और उन्हें दवा दी जा रही है । तीन में से एक को तो घर भेज दिया गया है लेकिन दो को अभी जांच के लिए अस्पताल में ही रखा गया है।