पानीपत – जेवलिन थ्रो में इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा के परिवार में खुशियां

0
341
रिपोर्ट – सुमित /पानीपत – जेवलिन थ्रो में इतिहास रचने की खबर मिलते ही नीरज चोपड़ा का परिवार खुशियां  मना रहा है , पानीपत के खण्ड मतलौडा के गाँव खण्डरा का रहने वाला है नीरज चोपड़ा। नीरज के चाचा सुरेन्द्र  ने बताया कि नीरज बचपन से शरीर से मजबूत था और पहलवान बनना चाहता था लेकिन धीरे धीरे नीरज जेवलिन थ्रो गेम की तरफ आकर्षित होने लगा । उन्होंने कहा कि नीरज धीरे धीरे जेवलिन में हाथ आजमाने लगा और देखते ही देखते नीरज ने जेवलिन थ्रो में महारत हासिल कर ली, परिवार ,गांव ,प्रदेश और देश को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा की जीत का जश्न देश के साथ पूरा गांव मना रहा ,परिवार ने प्रदेश सरकार की खेल नीतियों की सरहाना। आर्मी में सूबेदार के पद पर तैनात है नीरज। भाला फेंक देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाला खिलाडी बना नीरज।
मात्र डेढ़ एकड़ के खेत के मालिक और सयुक्त परिवार में पला – बड़ा  आर्मी में सूबेदार नीरज चोपड़ा ने सुविधाओं के आभाव को  पीछे छोड़ते हुए जैवलिन थ्रो में 20 साल के नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता है नीरज चोपड़ा भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।  नीरज इससे पहले भी देश के लिए करीब विभिन  प्रतियोगिता में 30 मेडल जीत  चूका है ,सूबेदार नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड कर इतिहास रचा तो नीरज  के परिवार की ख़ुशी का ठिकाना नही रहा देर रात नीरज के घर पर बधाई देने वालो का ताँता लगा रहा । परिवार के लोगो का कहना है कि उन्हें यकीन था की उनका बेटा इतिहास रचेगा। वतन आगमन पर समाज द्वारा पानीपत में नीरज का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। ग्रामीणों व् परिवार ने नीरज की जीत  पर ख़ुशी मनाते हुए उसे खूब आशीर्वाद दिया l घर में सब नाचने लगे और मिठाइयां बांटी गई l