17 दिन बाद खुला रेयान स्कूल, डरे हुए पहुंचे बच्चे स्कूल

0
127

गुड़गांव  –  7 वर्षीय मासूम छात्र प्रद्युम्न हत्याकांड के 17 दिन बाद रेयान इंटरनेशनल स्कूल एक बार फिर से आज खुल गया है l स्कूल खुलते ही बच्चों का पहुंचना तो शुरू हो गया है लेकिन अभी भी बच्चों के मन में खौफ बना हुआ है l हालांकि स्कूल में सुरक्षा को लेकर अभिभावक अब भी चिंता में हैं l

हालाँकि बच्चों  के माता-पिता का कहना है कि पिछले 17 दिनों से स्कूल बंद था जिससे उनके बच्चों की पढ़ाई को भी बहूत नुकसान पहुंचा है l उनका कहना था कि अपने बच्चे को स्कूल भेजने में डर लग रहा है, लेकिन बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसीलिए उन्हें समझाकर भेजना जरूरी था l बच्चे टॉयलेट के नाम से भी डर रहे हैं, उन्हें लगता है कि कोई उन पर हमला कर देगा l

सीबीआई ने प्रद्युम्न हत्याकांड केस को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है l सीबीआई ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है l  सीबीआई की टीम हत्या के आरोपी अशोक और माली हरपाल को लेकर स्कूल के अंदर ले जाकर पूछताछ भी की l