कौशल/मनाली – 2 से 6 जनवरी 2018 तक आयोजित किए जा रहे विंटर कार्निवाल के मुख्य आकर्षण विंटर क्वीन का चयन 30 सुंदरियों में से किया जाएगा। विंटर कार्निवाल कल्चरल कमेटी के चेयरमैन सतीश सूद ने बताया कि अॅाडिशन द्वारा शिमला से 8 और मंडी से 7 सुंदरियों का चयन किया गया है इसके अलावा मनाली से भी सुंदरियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विंटर क्वीन सहित अन्य प्रतिस्पर्धाओं के लिए इस बार राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी निर्णायकों की सेवाएं ली जा रही हैं। बताया कि विंटर कार्निवाल में 20 प्रतिस्पर्धाओं को स्थान दिया गया है जिसमें वायस अॅाफ कार्निवाल के लिए ऑडिशन के माध्यम से चुन के आए कलाकार 31 दिसंबर को मालरोड के मंच से अपनी कला का जादू स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों पर बिखेरेंगे। बताया कि 25 दिसंबर क्रिसमस के अवसर पर राईट बैंक और 31 दिसंबर को नव वर्ष की पूर्व संध्या के अवसर पर लैफ्ट बैंक महिला मंडलों द्वारा परंपरागत कुल्लवी परिधान में माल रोड पर विशेष तौर पर पर्यटकों के आकर्षण के लिए सामूहिक नाटी का आयोजन किया जा रहा है। सूद ने बताया कि कार्निवाल में कुल 35 टीमों द्वारा भाग लेने के लिए आवेदन भेजे गए थे विंटर कार्निवाल आयोजन समिति के उपाध्यक्ष एचआर वेरवा द्वारा कार्निवाल में टीमों के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए 21 टीमों को भाग लेने का अनुमति दी गयी है।
उन्होंने बताया कि शरद सुंदरी तथा वायस अॅाफ कार्निवाल प्रतिस्पर्धा का अंतिम अॅाडिशन 2 जनवरी को मनाली में होगा। 3 जनवरी को होटल सीगुल में शरद सुंदरी प्रतिभागी ग्रूमिंग सैशन में भाग लेंगे इसके बाद 4, 5 व 6 जनवरी को शरद सुंदरी चयन के पहले 3 राउंड में प्रतिभागी सुंदरियां मनुरंगशाला के मंच पर कैटवाक के माध्यम से कुल्लवी परिधान, भारतीय फ ोक ड्रैस व साड़ी पहन अपनी सुंदरता का प्रदर्शन करेंगी। शरद सुंदरी का चयन 6 जनवरी को किया जाएगा । इसके अलावा महिला मंडलों का फैशन शो 4 जनवरी को, होरन नृत्य प्रतिस्पर्धा 3 और 5 जनवरी को हेागी। बताया कि महिलाओं की भागेदारी को अधिक से अधिक सुनिश्चित करने के मकसद से महिला फैशन शो, केश क्वीन, रस्सा-कस्सी, कु ल्लवी नाटी व होरन नृत्य प्रतिस्पर्धाएं करवायी जा रही हैं। ङ्क्षवटर कार्निवाल 2018 में जम्मू कश्मीर, गुजरात, मध्य प्रदेश, लुधियाना, जालंधर, चंडीगढ़, तरनतारन के अलावा हिमाचल के विभिन्न स्थानों से 21 टीमें भाग ले रही हैं। सूद ने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा 2 जनवरी को माता हिडिंबा की पूजा अर्चना के बाद सर्किट हाउस से झांकियों को रवाना कर कार्निवाल का शुभारंभ किया जाएगा।