रूस में होने वाला 2018 विश्व कप कई खिलाड़ियों के लिए पहला नहीं होगा। कई नए खिलाड़ियों के लिये यह विश्व कप एक नयी शुरुवात हो सकती है पर कुछ बड़े दिग्गज खिलाड़ियों के लिए यह कप आखिरी भी बन सकता है। विश्व कप में अपने देश के मान सम्मान को बढ़ाना हर एक खिलाडी के लिए गर्व की बात है।
यह 5 खिलाडी जो अपना अंतिम विश्व कप खेल सकते हैं –
5 पेपे (Pepe)
पेपे को यूरो 2016 फाइनल में मैन ऑफ द मैच का नाम दिया गया था, जिससे टीम ने मेजबान फ्रांस पर 1-0 से अतिरिक्त समय की जीत में क्लीन-शीट रखने में मदद की और अपने देश का पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता l
पुर्तगाल के लिए सेंटर बैक खेलने वाले पेपे को यूरो 2016 फाइनल में मैन ऑफ द मैन का अवार्ड मिल चुका है। उन्होंने फाइनल में फ्रांस के खिलाफ 1 -0 से क्लीन शीट रखने में मदद की थी और अपने देश को पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जितवाया था।
स्पेनिश लीग (ला लीगा) रियल मेड्रिड के लिए 10 साल खेल चुके पेपे अब टर्की के सुपर लीग बेसीकतस के लिए खेलते है।
4 राफेल मार्केज़
मेक्सिको के फुटबाल क्लब से रिटायर होने के बाद घर लौटे राफेल आखिरी बार कप्तानी करते हुए विश्व कप खेलेंगे। बार्सिलोना जैसे बड़े क्लब के लिए खेल चुके राफेल। डिफेंडर जैसी खूबी रखने वाले राफेल एक बेहतरीन डिफेंसिव मिडफील्डर भी खेल लेते है। 39 वर्षीय राफेल अपने देश मेक्सिको को लिए 145 अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और यह कहा जा रहा है कि 2018 का विश्व कप उनका आखिरी विश्व कप हो सकता है।
3 एंड्रेस इनिएस्टा
23 साल बार्सिलोना जैसे बड़े क्लब के लिए खेल चुके इनिएस्टा एक बेहतरीन मिडफील्डर रह चुके है। 2010 के विश्व कप के फाइनल में विनिंग गोल मारकर अपनी टीम स्पेन को फाइनल जितवाया था। फुटबॉल की दुनिया में इनिएस्टा का सम्मान सबसे ज्यादा किया जाता है। 34 के इनिएस्टा का ये आखिरी विश्व कप होगा।
2 लिओनेल मेस्सी
क्लब बार्सिलोना टीम के प्लेमेकर लिओनेल मेस्सी अपने क्लब के लिए एक बेस्टरीन स्ट्राइकर माने जाते है। 5 बैलन डोर जीतने वाले मेस्सी फुटबॉल की दुनिया में बहुत लोकप्रिय माने जाते है। 2014 के विश्व कप में फाइनल में मेस्सी को निराशा का सामना करना पड़ा था। जहा उनकी टीम अर्जेंटीना फाइनल में दूसरा स्थान ही हासिल कर पाई थी। यह माना जा रहा है कि अगर अर्जेंटीना इस बार विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई तो यह मेस्सी का आखिरी विश्व कप होगा।
1 क्रिस्टिआनो रोनाल्डो
फुटबॉल की दुनिया में अपनी मेहनत और लगन से नाम बनाने वाले रोनाल्डो का नाम तो हर फुटबॉल फैन ने सुना ही होगा। विश्व कप में रोनाल्डो का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। लेकिन अगर बात करे क्लब के प्रदर्शन की तो शायद ही आखिरी 5 साल में उनका मुकाबला कोई दिग्गज खिलाड़ी कर पाया होगा। फिट प्लेयर रोनाल्डो के कोच का मानना है कि वो शायद ही 2022 का विश्व कप खेलेंगे।
अब रही बात रूस विश्व कप की, तो सबकी निगाहें इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों पर होंगी।