पानीपत – पुलिस ने बरामद की हरियाणा व् दिल्ली से चोरी की 11 कार , कबाड़ी भी काबू

0
222
सुमित / पानीपत – हरियाणा व् दिल्ली पुलिस के लिए सिरदर्द बने कार चोर गिरोह को पानीपत के सी आई ए टीम ने काबू कर लिया है l  पुलिस ने कार चोर गिरोह की निशानदेही पर अलग अलग जगह से चोरी की 11 गाड़ियां बरामद की हैं l पकड़े गए आरोपी कुछ गाड़ियों को खुद तो कुछ को सवारी गाड़ियों में इस्तेमाल करते थे , पुलिस ने चोरो के साथ उनके सहयोगी कबाड़ी जो गाड़ियों को काटकर बेचता था को भी गैस कटर व् 52 हजार रूपए सहित काबू कर लिया है ,पुलिस ने इन तीनो आरोपियों को न्यायालय में पेशकर  न्यायिक हिरासत में भेज दिया है l
पुलिस को लम्बे समय से इनकी तलाश थी ,जिसने प्रदेश के अलग अलग शहरों के साथ दिल्ली से भी करीब 13 गाड़ियां चोरी की थी जिसमे 9 इको मारुति वैन , एक इनोवा , एक आल्टो एक बलैरो ,और एक वरना थी इनोवा व् अल्टो को चोरो ने कबाड़ी बाजार में बेचा जिसे कबाड़ी ने उन्हें काटकर बेच दिया।  एएसपी चंद्रमोहन ने बताया कि एक अपराधी को छोड़कर कर गिरोह के सभी सदस्यों  का पुलिस के पास क्रिमनल रिकार्ड मौजूद है सभी पेशेवर अपराधी हैं  लेकिन कार चोरी की घटनाओं से करीब एक साल से जुड़े है।