कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल राजभवन में खेली जा रही गवर्नर कप गोल्फ प्रतियोगिता का आज समापन हो गया है। इस बार गवर्नर कप पर दिल्ली के 14 साल के अनिश नागिया ने 111 प्रतिभागियों को पछाड़कर ट्राफी पर कब्जा किया है। आज राजभवन सभागार में राज्यपाल के के पाल ने सभी विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरण किया और खिलाडियों को बेहतर भविष्य की सुभकामाना दी है। 25 से 27 मई तक आयोजित इस गवर्नर कप टूर्नामेंट के विजेता अनिश नागिया ने रनरअप हर्षित को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया है। वहीं महिला वर्ग में तनिष्ठा शाह ने चेष्ठा कालरा से जीत दर्ज की है। वेटरन वर्ग में कर्नल यूसी कोठारी ने जीत दर्ज की है तो जूनियर वर्ग में ऋतिक मिश्रा विजयी रहे हैं। स्कूल गोल्फ प्रतियोगिता में ओवरआँल चैम्पियन सेंट जोसफ काजेल ने जीआईसी नैनीताल को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया है। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण करने के बाद राज्यपाल के के पाल ने कहा कि बच्चों ने इस साल बेहतर किया है और राजभवन ने भी बच्चों के बीच गोल्फ को बढाने के लिये बढे कदम उठाए है। वहीं इस बार के लिटिल चैम्प ने देश के लिये गोल्फ खेलना अपना लक्ष्य बताया है।