मेस्सी होंगे विश्व कप के बाद रिटायर

0
721
अर्जेंटीना को मिली  क्रोएशिया से करारी हार के बाद लिओनेल मेस्सी शांत हो गए हैं क्योंकि रूस विश्व कप 2018 में पहले 2 मैच में अर्जेंटीना का प्रदर्शन बहुत ख़राब रहा है। जिसके चलते मेस्सी को फुटबॉल की दुनिया में निराशा का सामना करना पड़ रहा है , इसी बात को लेकर मेस्सी के फैन भी बेहद निराश हैं l इससे पहले भी मेस्सी से  2016 कोपा अमेरिका कप के फाइनल मैच में चिले की टीम के खिलाफ खेलते हुए पेनेल्टी मिस हो गई थी तब भी मेस्सी ने निराश होकर रिटायर होने की घोषणा कर दी थी l करीब करीब ऐसी ही स्थिति बन गई थी , फुटबाल की दुनिया में फैले उनके फैन नहीं चाहते कि मेस्सी जैसा धुरंधर खिलाडी रिटायर हो l
 ज़बलेता  अर्जेंटीना के लिए 2014 विश्व कप में खेल चुके है।  उनका यह मानना है कि  2018 का विश्व कप मेस्सी के पक्ष में आखिरी मौका होगा।
53वें   मिनट में अर्जेंटीना के गोल कीपर द्वारा हुई गलती का बेहतरीन फायदा उठाते हुए क्रोएशिया के स्ट्राइकर अन्ते रेबिक ने पहला गोल दागा। जिसके बाद टीम के मिडफील्डर लुकिक मौद्रिक ने अपनी टीम क्रोएशिया के लिए दूसरा गोल दागा। और यही नहीं 90वें  मिनट अर्जेंटीना के खिलाफ क्रोएशिया ने एक और गोल दाग दिया।
जबलेता ने अर्जेंटीना के खिलाड़ियों को पहले ही बोला था कि ऐसी गलती, अर्जेंटीना के समर्थक स्वीकार नहीं करेंगे।
उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि अर्जेंटीना के समर्थक उनसे बहुत नाराज है, और ये हार बहुत ही शर्म नाक मानी  जाएगी। पहले मैच के प्रदर्शन के बाद समर्थकों को उनसे बहुत उम्मीदें थी पर, दूसरे मैच ने तो मेस्सी के समर्थकों को निराशा से सिर पकड़ने पर मज़बूर कर दिया l