हल्द्वानी (उत्तराखंड) – हल्द्वानी के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल संकट से लोग परेशान

0
158
रिपोर्ट – अंकित साह / हल्द्वानी – हल्द्वानी के विभिन्न क्षेत्रों में दिन पर दिन पेयजल संकट गहराता जा रहा है । मगर संबंधित विभाग लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रहे हैं। बताते चलें कि हल्द्वानी के राजपुरा, दमुआदूंगा ,गौलापार सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगातार पेयजल की किल्लत बरकरार है राजपुरा क्षेत्र में तो बीते डेढ़ माह से लोग पेयजल को तरस रहे हैं और खाली डिब्बों की लाइन लेकर सूखे नल के पास पानी का इंतजार कर रहे हैं । मगर पेय जल संस्थान की व्यवस्था लचर होने की वजह से नलों में पानी ही नहीं पहुंच पा रहा है । वही वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर जल संस्थान टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की बात कह रहा है मगर आलम यह है कि भीषण गर्मी में पेयजल की जरूरत के हिसाब से जल संस्थान के पास महज है टैंकर ही है जिनसे हल्द्वानी जैसे विस्तृत शहर में उचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है
कुंदन प्रधान, स्थानीय निवासी की मानें  तो यहां लंबे समय से पेयजल की किल्लत बरकरार है और वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर लोगों के घरों तक पहुंचने वाले टैंकर बीच रास्ते में ही खाली होकर लौट जा रहे हैं जिसकी वजह से नहाने धोने के लिए पानी मिलना तो दूर पीने के लिए पानी भी लोगों को नहीं नसीब हो पा रहा है । कांग्रेसी नेता हेमंत साहू ने भी सरकार पर आरोप लगाए हैं और कहा है कि पेयजल मंत्री खुद हल्द्वानी क्षेत्र में निवास कर रहे हैं मगर जब उनके अपने क्षेत्र का यह हाल है तो अन्य जगहों की क्या बात करें स्थानीय लोगों की माने तो यदि जल्द ही पेयजल व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो उग्र आंदोलन एवं जरूरत पड़ी तो पेयजल मंत्री के आवास का भी घेराव किया जाएगा। वही जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संतोष उपाध्याय का कहना है कि शहर के कई इलाकों में पानी की संकट गहरा गया है लेकिन फिर भी विभाग वैकल्पिक व्यवस्था कर रहा है जल्द ही पानी की समस्या दूर कर दी जाएगी।