सोनीपत – पर्यावरण संरक्षण के दृढ़ संकल्प में जुटे देवेंद्र सूरा और उनकी टीम

0
442
सुरेन्द्र /सोनीपत – युवा शक्ति की बदौलत भारत पूरी दुनिया से शिक्षा से लेकर साइंस टेक्नोलॉजी में टक्कर ले रहा है।देश के विकास में युवाओं के अहम योगदान को पीएम नरेंद्र मोदी भी मानते है।इसलिये युवाओं की शक्ति को जगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार अपने भाषणों में उल्लेख करते है।
ऐसे ही सोनीपत के रहने वाले देवेंद्र सूरा  देश को विकसित करने का दृढ़ संकल्प लेकर लोगों को पर्यावरण और देश भक्ति की के प्रति जागरूक कर रहे है।
शहीदे आज़म भगतसिंह की याद में हर साल एक युवाओं की विशाल मशाल  पदयात्रा का आयोजन भी किया जाता है।इतना ही नही मिलावटी मिठाइयों से स्वास्थ्य को बचाने के लिए वे होली-दिवाली के त्योहारों पर देशी घी की मिठाई भी बनवा कर लागत न्यूनतम कीमत पर पहले आओ-पहले पाओ पर लोगो को वितरित करते है।इस मुहिम का असर यह हुआ कि उनकी पहल पर एक दर्जन गांवों के युवाओं ने भी ये पहल शुरू कर दी है।  पर्यावरण संरक्षण का जुनून देवेंद्र सूरा पर इस कदर छाया हुआ है कि उन्होंने तीन बैंकों से करीब 13 लाख लोन लेकर सोनीपत में मुफ्त पेड़ वितरित करने के लिये एक बड़ी जनता नर्सरी स्थापित की है।इसमें 50 हज़ार पौधें तैयार किये जा रहे है।बाद में इसे लाख से अधिक पौधें तैयार किये जायेंगे।सोनीपत,झज्जर,दिल्ली एनसीआर में अब तक इनकी पर्यावरण मित्र मंडली सवा लाख पौधें लगा चुकी है।कही भी किसी शुभ कार्यक्रम में पर्यावरण मित्र मंडली लोगों को मुफ्त में पौधें वितरित करने पहुच जाती है।
बकौल देवेंद्र सूरा का मानना है कि बिना आपसी सहयोग के कुछ भी मुमकिन नहीं।ओर आपसी सहयोग के असम्भव को संभव बनाया जा सकता है।अपने अभियान के आगे बढ़ने में अपनी पर्यावरण मित्र मंडली के सहयोगियों को उन्होंने संजीवनी बूटी बताया। पिछले हफ्ते सोनीपत रोड शो के दौरान सीएम मनोहरलाल खट्टर ने देवेंद्र सूरा ओर उनकी पर्यावरण मित्र मंडली के पर्यावरण संरक्षण के प्रति किये जा रहे कामों की सराहना की।