रिपोर्ट – कान्तापाल/ रामगढ़,नैनीताल – नैनीताल जिले के रामगढ़ के धुत्काने गाँव में गुलदार (तेंदुए) के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की थी, जिसके पश्चात वन विभाग ने गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था। काफी कोशिशों के बाद देर रात गुलदार पिंजरे में कैद हो गया । जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। गुलदार को देखने के लिए ग्रामीणों में कोतुहल बना है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व घर के आंगन में खेल रही आठ वर्षीय बालिका पर गुुलदार द्वारा हमला किया गया था, जिससे बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई थी। नैनीताल के डीएफओ बिजुलाल टी.आर. का कहना है कि पकड़े गए गुलदार को रानी बाग रेस्क्यू सेंटर ले जाया जाएगा जहाँ उसके आदमखोर होने या ना होने की जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।