करनाल – जिला सचिवालय की लिफ्ट आज फिर हुई बंद , एक व्यक्ति फंसा

0
244
करनाल – करनाल जिला सचिवालय में डीसी ऑफिस के साथ वाली लिफ्ट कोई तकनीकी खराबी आने से अचानक बंद हो गई और उस में फंसा एक व्यक्ति तकरीबन आधे घंटे से भी ज्यादा लिफ्ट के अंदर फंसा रहा l लिफ्ट में फंसे व्यक्ति ने इधर उधर फोन किये और आवाज़े लगानी शुरू की कि कोई तो आकर लिफ्ट खोल दे l वहां मौजूदा लोगों और कर्मचारी की मदद से काफी प्रयास के बाद आधे घण्टे से भी ज्यादा समय बाद लिफ्ट में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला गया l  लिफ्ट में फंसा व्यक्ति प्रेमचंद तीसरी मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट में चढ़ा था और दूसरी मंजिल पर लिफ्ट खराब हो गई l  मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि पहले भी कई बार जिला सचिवालय की लिफ्ट बंद हो चुकी है और बंद लिफ्ट में लोग फंसे रहे हैं l  लेकिन इसके बावजूद भी इसके अच्छे रखरखाव का इंतजाम नहीं किया गया l