कुल्लू (हि०प्र०) – श्री खंड यात्रा में शिमला के युवक की मौत

0
200
रिपोर्ट –  -कौशल/कुल्लू – बीते 15 जुलाई से शुरू हुए श्रीखंड यात्रा के लिए निकले एक और श्रद्धालु की मौत होने से माहौल गमगीन हो गया है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी यात्रा के दौरान थाचडू के समीप पहुंच गया था, लेकिन अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई जिसके चलते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। युवक के साथ चल रहे अन्य लोगों ने इस बारे प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई। टीम युवक के शव को पहले सिंहगाड पहुंचाएगी और उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। एसडीएम आनी चेत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक युवक की पहचान हेमंत 20 निवासी कैथू शिमला के रूप में हुई है। शव को लाने के लिए टीम रवाना हो गई है। प्रशासन ने यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि बीमारी की स्थति में कोई भी आगे जाने का जोखिम न उठाएं।