नैनीताल – नैनीताल हाईकोर्ट ने केन्द्र व राज्य सरकार से बढ़ती बांग्लादेशियों की घुसपैठ याचिका बारे माँगा जवाब

0
129

रिपोर्ट – कान्तापाल / नैनीताल – देश सहित उत्तराखण्ड मे लगातार बढ़ती बांग्लादेशियों की घुसपैठ व बडे खतरे की आशंका को देखते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने केन्द्र व राज्य सरकार से जवाब तलब करते हुए  14 सितम्बर तक स्पष्टीकरण मांगा है कोर्ट ने दोनो ही सरकारो से पूछा है कि कैसे बांग्लादेशियों  को भारत की नागरिकता दी जा रही है और वो यहां के नागरिक हैं भी या नहीं l

आपको बता दें कि रूद्रपुर निवासी संदीप मंडल की तरफ से पूर्व में एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिसमें कहा गया था कि उनकी ग्राम सभा मे तकरीबन 367 से अधिक बांग्लादेशी घुसपैठिये आ गये हैं और जो यहां पर रह भी रहे हैं  लिहाजा सरकार व प्रशासन इनकी पूरी जांच पड़ताल करे पूर्व मे इस मामले की सुनवाई हुई इस दौरान कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा था जिस पर सरकार की तरफ से जवाब आया मगर वो बेहद चौकाने वाला था l

एम,सी काण्डपाल अधिवक्ता याचिकाकर्ता ने बताया ,सरकार ने याचिकाकर्ता संदीप मंडल को अपराधी घोषित करने की कोशिश की तब मामला टल गया और आज यानि 28 अगस्त के लिये दोबारा सुनवाई के लिये मामला कोर्ट के समक्ष आया जिस पर कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुवे केन्द्र व राज्य सरकारो से जवाब तलब करते हुवे इसे गंभीर समस्या माना और देश व राज्य हित मे क्या कदम सरकारें उठा रही है इसका पूरा स्पष्टीकरण मांगा है और इस पूरे मामले की विस्तृत सुनवाई के लिये आगामी 14 सितम्बर की तिथि तय की है।