कुल्लू – (हि०प्र०) – भुंतर में धूमधाम से मनाया प्रकाश उत्सव

0
162
कैप्शन- 9-कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को सम्मानित करते हुए गुुरूद्वारा कमेटी

रिपोर्ट -निखिल/भुंतर- भुंतर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब में गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जिसमें भारी संख्या में शहर वासियों ं ने भाग लिया । प्रात: पाठ के भोग पश्चात समागम आरंभ हुआ । जिसमें भाई सुखबीर सिंह अमृतसर से भाई स्वर्ण सिंह का जत्था के कीर्तन से संगत निहाल हुई । गोदावरी से बाबा दयानंद ने अपने भाषण में गुरु नानक देव जी के उपदेशों पर चलने के लिए प्रेरित किया व कथा कीर्तन किया । इस अवसर पर कुल्लू क्षेत्र के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर व प्रशासन की ओर से एसी टू डीसी सनी शर्मा विशेष रूप से प्रकाश उत्सव मेकं पधारें । प्रबंध कमेटी ने इन को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया । उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त शर्मा व विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने गुरुद्वारा के लिए हर संभव सहायता दी है। इस मौके पर संतों ने लंगर ग्रहण की और कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने पांच लाख रूपए देने की भी घोषण की ।