रिपोर्ट – कौशल/कुल्लू- एनएचपीसी की महत्वकांक्षी पार्वती परियोजना का दौरा प्रदेश के विद्युत एवं उर्जा मंत्री ने शुक्रवार को किया। उन्होने इस मौके पर प्रोजैक्ट की प्रगति को जांचा और परियोजना प्रबंधकों को परियोजना का कार्य जल्द पूरा करवाने के भी निर्देश दिए। उर्जा मंत्री ने पार्वती-दो चरण दो के कामों को जांचने के अलावा पार्वती-तीन पावर स्टेशन में तैयार हो रही बिजली की प्रकिया को भी जांचा तो साथ ही यहां पर की जा रही अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। इस मौके पर पार्वती-दो के मुख्यमहाप्रबंधक प्रभारी आर के जायसवाल ने परियोजना की प्रगति की रिपोर्ट उर्जा मंत्री को दी और बताया
कि परियोजना का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और पांच फीसदी से कम का कार्य अब बचा है। उन्होंने बताया कि दो टरबाईनों में बिजली पैदा हो रही है जबकि शेष दो में भी बिजली उत्पादन की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्रदान किया जा रहा है और सीएसआर के तहत भी विकास कार्य किए जा रहे हैं। वहीं तीन पावर स्टेशन के एस मितल ने भी पावर स्टेशन की कार्य प्रक्रिया का ब्यौरा रखा। उर्जा मंत्री ने परियोजना की कार्यप्रणाली को सराहा है और कार्य जल्द पूरा करने को कहा है। इस मौके पर परियोजना के अन्य अधिकारी ज्ञी मौजूद रहे।