रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – कुमाउं विश्वविद्यालय का 15वां दीक्षांत समारोह समपन्न् हुआ सूबे के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रसिद्ध लेखक व गीतकार प्रसून जोशी सहित कालेज के मेघावी छात्र छात्राओ को बांटे मैड़ल व स्वर्ण पदक सम्मानित किया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने छात्र छात्रओं की उज्जवल भविष्य कामना की दीक्षांत समारोह मे 5 छात्रों को डी लिट 56 को मैड़ल 158 पीएचडी की डिग्री के साथ ही हजारो छात्र छात्राओ को डिग्रियां प्रदान की। आज हुवे दीक्षांत समारोह मे मुख्य आकर्षण बहुमुखी प्रतिभा के धनी गीतकार एक विश्लेखक व फिल्मकार प्रसून जोशी रहे जिन्हे कुमाउं विश्वविद्यालय ने मानद् उपाधि प्रदान की इस मौके पर प्रसून जोशी ने इस सम्मान के लिये विवि का आभार व्यक्त किया उन्होने कहा पहाड़ प्रतिभाओं से भरे पड़े है बस जरूरत है यहां के पानी और जोश के संरक्षण की उन्होने कहा अगर यहां की संस्कृति के साथ ही यहां के युवा जोश को संरक्षित करने की दिशा मे काम होगा तो पलायन काफी हद तक रूकेगा और यहां की प्रतिभा अपने हुनर के दम पर हर क्षेत्र मे आगे बढ़ेगी। राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने कहा पहाड की महिलाओं के साथ पुरूषों को भी कदम कदम मिलाकर चलना होगा तभी उत्तराखण्ड समृद्ध बन सकेगा।