करनाल – नगर निगम चुनाव में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें : चुनाव आयुक्त

0
238

करनाल – हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. दलीप सिंह ने शुक्रवार को करनाल का दौरा कर नगर निगम चुनाव से जुड़े प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक मीटिंग कर चुनाव प्रबंधो की समीक्षा की और सभी इंतजाम मुकम्मल पाए जाने पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने कहा कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाए जाएंगे। उनके साथ चुनाव पर्यवेक्षक (सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव) अनुराग रस्तोगी भी थे। सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित इस मीटिंग में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक एस.एस. भौरिया, नगर निगम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी (आर.ओ.)एवं अतिरिक्त उपायुक्त निशांत यादव, ए.आर.ओ. एवं उपमण्डलाधीश घरौण्डा मोहम्मद ईमरान रजा, जोनल प्रशासक मार्किटिंग बोर्ड डॉ. सुशील मलिक, उपमण्डलाधीश करनाल नरेन्द्र पाल मलिक, उपमण्डलाधीश इन्द्री सुमित सिहाग, रोडवेज के महाप्रबंधक प्रद्युमन सिंह, एच.एस.वी.पी. की सम्पदा अधिकारी अनुपमा मलिक, डी.डी.पी.ओ. कुलभूषण बसंल तथा नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी धीरज कुमार भी उपस्थित थे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि नगर निगम चुनाव को लेकर आचार संहिता के पूर्ण रूप से पालन के लिए प्रतिबद्घता रहेगी। चुनाव आयोग द्वारा मेयर व पार्षदो के चुनाव के लिए चुनाव खर्च की जो सीमा निर्धारित की गई है, उम्मीदवार उससे अधिक खर्च ना करें, इस पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। चुनाव के दौरान जाली अथवा झूठे समाचार तथा नफरत भरे समाचारों को प्रतिबंधित किया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर भी पूरी नजर रखी जाएगी। ऐसी स्थिति में पुलिस विभाग नियमानुसार कार्यवाही करेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को चुनाव लडऩे के अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

चुनाव खर्च का ब्यौरा ना देने वाले उम्मीदवार को इस चुनाव में अयोग्य घोषित करने के मामले में उन्होंने बताया कि विगत 2013 के नगर निगम चुनाव में प्रदेश में 531 ऐसे व्यक्तियों को अयोग्य किया गया था, इनमें से करनाल में 121 उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित किए गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमानुसार चुनाव प्रक्रिया के समाप्त होने के 30 दिन के बाद खर्चे इत्यादि को लेकर सम्पूर्ण रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजें। सभी अधिकारी आपसी समन्वय से चुनाव सम्पन्न करवाएं और इसके लिए मौके पर ही नियमानुसार फैसला करने पर ना झिझकें। ई.वी.एम. को लेकर किसी प्रकार की कोई शिकायत ना आए, इसके लिए उन्होंने कहा कि यदि किसी बूथ पर ई.वी.एम. में खराबी की शिकायत प्राप्त हो, तो तुरंत उसे रिप्लेस किया जाए। ई.वी.एम. के प्रयोग के लिए चुनाव अधिकारियों को समय रहते प्रशिक्षण दिया जाए।

इस बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि नगर निगम करनाल में चुनाव के लिए 224 बूथ बनाए गए हैं। सभी के लिए चुनाव सामग्री की किट तैयार कर ली गई है। सभी बूथों के लिए ई.वी.एम. व कंट्रोल यूनिट की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने बताया कि 20 वार्डों के लिए 2 लाख 48 हजार 249 मतदाताओं की सूची तैयार है, इनमें 1 लाख 29 हजार 837 पुरूष, 1 लाख 18 हजार 407 महिला व 5 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। नगर निगम क्षेत्र में 12 अतिसंवेदनशील तथा 34 संवेदनशील बूथों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव में करीब 1500 कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी, इनके लिए 6, 12 व 15 दिसंबर को रिहर्सल अथवा प्रशिक्षण रखा गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 व 12 को कालीदास रंगशाला में तथा 15 दिसंबर को डी.ए.वी. वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में रहेगा।

जिला पुलिस अधीक्षक एस.एस. भौरिया ने बताया कि चुनाव के लिए सभी 224 बूथों पर पुलिस विभाग द्वारा दौरा कर लिया गया है। सभी जगह पुलिस फोर्स की व्यवस्था रहेगी, विशेषकर संवेदन व अतिसंवेदनशील बूथों पर कानून व्यवस्था के लिए खास ध्यान रहेगा। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी लाईसेंस युक्त शस्त्र धारियों को आदेश दिए गए हैं कि वे शीघ्र अति शीघ्र अपने शस्त्रों को सबंधित थाना व रजिस्टर्ड गन हाऊस पर जमा करवा दें। उन्होंने बताया कि जहां-जहां नाके लगाए जाएंगे, उन जगहों की भी पहचान कर ली गई है। मीटिंग से पूर्व उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने शहर के डी.ए.वी. स्कूल का दौरा कर वहां रखी चुनाव सामग्री की जांच की और चुनाव में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए।