पानीपत – शनिवार देर रात पानीपत के तहसील कैंप में बदमाशों ने एक महिला को घर में घुसकर गोलियों से भूनकर कर मार डाला । इलाज के लिए जख्मी हालत में महिला को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की । बताया जा रहा है कि वारदात के समय घर के अंदर महिला के परिवार के सदस्य थे, इनमे से किसी ने भी बदमाशों को नहीं देखा l
परिजनों के मुताबिक पूरा परिवार रात खाना खाकर सो गया था। कुछ देर बाद बुलेट पर सवार तीन बदमाश आए। एक बदमाश गेट फांद घर में दाखिल हुआ। सीधा महिला राजरानी के कमरे में पहुंचा और सिर के पिछले हिस्से व कनपटी पर दो गोलियां मारी। मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि नशे से जुड़े अपराधियों ने दो दिन पहले जान से मारने की धमकी भी दी थी l आशंका है कि वारदात में उन्हीं लोगों का हाथ हो सकता है l कृष्णा नगर निवासी 60 वर्षीय राज रानी अपने परिवार के साथ घर पर ही रहती थी l थाना प्रभारी विक्रांत ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से शहर के सभी चौकी, थानों में अलर्ट मैसेज मिल चुका है। जल्द ही आरोपितों का पता लगा लिया जाएगा।