नैनीताल – नैनीताल हाईकोर्ट में 3 नए जजों ने ली शपथ

0
132

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – आज नैनीताल हाईकोर्ट में 3 नए जज रमेश चन्द्र खुल्बे, नारायण सिह धानिक और रवीन्द्र मैठाणी ने पद और गोपनियता की शपथ ली, इन तीनो नव नियुक्त जज को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन ने शपथ दिलाई।
जिसके बाद न्यायाधीश नारायण सिह धानिक ने कहा की उनको आज 31 साल की मेहनता का फल मिला है और वो आज बेहद खुश है साथ ही कार्यभार ग्रहण करते ही उनकी प्राथमिकता गरीब से गरीब तबके के लोगो को जल्द से जल्द न्याया दिलाना और लंबे समय से चल रहे केसों को निपटना है, वहीं जज बनने के बाद सभी के परिवार में खुशी का माहौल है, नव नियुक्त जज रमेश चन्द्र खुलबे की पत्नी निर्मला का कहना है आज उनके पति को मेहनत और भगवान व बुजुर्गों के आर्शीवाद का फल मिला है जो उनके लिए बडी है।

आपको बता दें कि नारायण सिह धानिक देहरादून समेंत प्रदेश के कई जिलो में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर रह चुके है,, जबकी रमेश चन्द्र खुलबे प्रदेश के राज्यपाल के विधि सलाहकार रह चुके है वही रवीन्द्र मैठाणी सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेट्री जनरल रह चुके है जो आज से नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायाधीश बन गए हैं। इन तीन जजो की नियुक्ति के बाद अब नैनीताल हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश को मिला कर जजों की संख्या 9 हो गई है, जबकि 2 पद अभी भी खाली हैं l