रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – हल्द्वानी में मुखानी में बनने वाले फ्लाई ओवर की राह में रोडा बने 71 अतिक्रमणकारियों पर जल्द ही प्रशासन का डंडा चलने वाला है आज नैनीताल के डीएम ने कोर्ट में अपना जवाब पेश करते हुए कहा कि उनके द्वारा मुखानी क्षेत्र में करीब 71 अतिक्रमणकारियों का चयन कर लिया गया है जिनकी वजह से फ्लाई ओवर के निर्माण में देरी हो रही है साथ ही कई जगहों में बिजली के पोल, टा्न्सफार्मर और फोन के खम्बे आ रहे हैं जिनको हटाने को कार्य किया जा रहा है और फ्लाई ओवर निर्माण के लिए टैन्डर प्रकिया शुरू कर दी है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट ने डीएम नैनीताल को 1 सप्ताह में विस्तृत जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं कि कब तक उनके द्वारा फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाएगा।
आपको बता दें कि हल्द्वानी निवासी रिटायर्ड इंजीनियर पीसी जोशी ने जनहित याचिका दायर कर कहा कि पहाड़ से हल्द्वानी होते हुए रुद्रपुर जाने वाले अधिकांश लोग मुखानी चौराहा होकर गुजरते हैं इसी इलाके में तमाम अस्पताल, प्राइवेट इंस्टीट्यूट हैं l साथ ही सुशीला तिवारी अस्पताल को रास्ता भी जाता है मगर इस चौराहे पर अक्सर जाम लगा रहता है जिस कारण राहगीरों, मरीजों को दिक्कतें होती हैं l