Shimla (हि०प्र०) – हिमाचल शीतलहर की चपेट में जनजीवन अस्त व्यस्त

0
234

रिपोर्ट-कौशल/शिमला- हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बर्फबारी बारिश से लोगों का जीना दूभर हो गया है । लगातार हो रही बर्फबारी के कारण जहां कई सड़कें अवरुद्ध है वही बिजली-पानी ,दूरसंचार जैसी सुविधाओं से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। हिमाचल में भारी बर्फबारी और बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने से समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। पहाड़ों की रानी शिमला और विश्वविख्यात पर्यटन स्थल मनाली ताजा बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल गे हैं। शिमला में काफी बर्षों बाद फरवरी के अंत में ऐसी बर्फबारी हुई है और ऐसी बर्फबारी देखकर लोग हैरान है। बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बर्फबारी से प्रदेश में 150 से अधिक सड़कें बंद हो गईं हैं।रोहतांग दर्रा भारी बर्फबारी के बाद बर्फ का समंदर बन गया है। पर्यटक स्थल मनाली, पलचान, कोठी, सोलंगनाला, अंजनीमहादेव, हामटा और गुलाबा बर्फ से लद गए हैं। लाहुल में बारालाचा दर्रे सहित जिंगजिंगबार, दारचा की पहाडिय़ों, मयाड़ घाटी, घेपन पीक, लेडी ऑफ केलंग, कुंजुम जोत, दारचा की पहाडिय़ों, शिला पीक, बढ़ा व छोटा शिंगरी ग्लेशियर व नील कंठ जोत सहित समस्त चोटियों में बर्फ के ढेर लग गए हैं। शिमला में भारी बर्फबारी से उपरी शिमला के लिए यातायात ठप हो गया है। कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर, खिड़की में भारी बर्फबारी की सूचना है। इस सीजन में शिमला में दसवीं बार बर्फबारी हुई है। भारी बर्फबारी को देखते हुए शिमला के सभी शैक्षणिक संस्थानों, स्कूलों और महाविद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है। वहीं किन्नौर जिला के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को भी आज और कल बंद रखने का फैसला लिया गया है। किन्नौर में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त है। उधर जनजातीय ज़िला लाहौल स्पीति में भी ताजा बर्फबारी से लाहुलियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। लगातार खराब चल रहे मौसम से हवाई सेवा भी ठप है। इस कारण लोग अपने घरों का रुख नहीं कर पा रहे हैं। लाहुली पूर्ण रूप से हवाई सेवा पर ही निर्भर हो गए हैं। लगातार बर्फबारी से किसान-बागवान व पर्यटन कारोबारी खुश हैं तो दूसरी ओर रोहतांग दर्रा आर-पार कर अपने गंतव्य तक पहुंचने वाले लाहुलियों की बर्फबारी ने दिक्कतें बढा दी हैं।