पानीपत – बिजली निगम ने चोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अधीक्षक अभियंता वीके मान के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंताओं ने अपने एरिया में शनिवार सुबह से रात तक 70 बिजली की चोरी पकड़ीं। इनमें से 29 चोरी शहर में पकड़ी गई।
भाजपा नेत्री के घर में भी बिजली की चोरी का केस बना। वहां डायरेक्ट तार लगी हुई थी । नोटिस भेजने से पहले जुर्माना भर दिया। कई घरों में एसी तक चल रहे थे। लाइन लॉस से बिजली निगम को घाटा हो रहा है। शहर में 19 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 80 फीसद से अधिक लाइन लॉस है। इसको कम करने के लिए अधिकारी और कर्मचारी बिजली चोरी पकड़ रहे हैं।
एसडीओ सुबह 4 बजे कर्मचारियों को साथ लेकर अपने-अपने एरिया में पहुंचे। सनौली रोड सब डिवीजन एसडीओ अशोक शर्मा सेक्टर 11 में पहुंचे। न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी में डायरेक्ट तार लगी हुई थी। इंसार बाजार के पास भी चोरी पकड़ी। मॉडल टाउन एसडीओ अश्विनी कौशिक ने आठ मरला के आसपास के एरिया में 14 चोरियां पकड़ी। किला सब डिवीजन एसडीओ ललित अत्री ने बताया कि 5 चोरियां पकड़ी।
अधीक्षण अभियंता वीके मान का कहना कि शहर में 19 फीसद लाइन लॉस है, जोकि 10 प्रतिशत से कम पर लाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में लाइन लॉस कम करने के लिए चोरी पकड़ने के लिए टीमें बना रखी हैं। स्वैच्छिक घोषणा और सरचार्ज माफी योजना लागू है