Karnal केंद्र सरकार के सूत्रों से पता चला है कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में करनाल , गुरुग्राम , फरीदाबाद की सीट के प्रत्याशी फाइनल हो चुके हैं जिनमें मेनका गाँधी करनाल से, फरीदाबाद से कृष्णपाल गुज्जर , गुरुग्राम से राव इंद्रजीत का नाम है , जिसकी पूरी तैयारी भी कर ली गई है l पहले भी अब तक की मिली जानकारी के अनुसार करनाल सीट से मेनका गाँधी का ही नाम सबसे आगे था , बताया जा रहा है कि कल बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में 200 प्रत्याशियों के नाम तय किए गए हैं l
मेनका गाँधी के विश्वसनीय सूत्रों ने जानकारी दी है कि करनाल उनका नाना नानी का घर रहा है तो उनका बचपन से ही यहां आना जाना लगा रहता था इसी लगाव के कारण उन्होंने यहाँ से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है l जैसा कि बीजेपी के प्रभारी अनिल जैन ने भी कहा है कि हरियाणा की दस की दस सीटों ने नाम तय हो गए हैं , करनाल और कुरुक्षेत्र के प्रत्याशी बदले जाएंगेl