Karnal – भाजपा हरियाणा में दो महिला प्रत्याशियों पर कर रही है विचार

0
750

Karnal:हरियाणा में लोकसभा की सीटों के बंटवारे की चर्चा तो महीने पहले ही शुरू हो गई थी पर सही उम्मीदवार का चुनाव करते करते पेंच इतना उलझ गया कि हर रोज नए नामों की फाइनल लिस्ट लोगों को देखने को मिल रही है और लोग उस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर कर रहे हैं l पर मुद्दा कुछ और ही है क्योंकि हर उम्मीदवार महाभारत के अर्जुन की तरह अपने तरकश में तीर लिए घूम रहा है और निशाना सिर्फ मछली की आँख की तरह सिर्फ अपनी सीट पर ही टिका हुआ है l
बताया जा रहा है कि कई बार केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में अभी तक नामों की फाइनल लिस्ट पर मोहर नहीं लगी है l सबसे पहले फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर , गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह और करनाल से मेनका गाँधी का नाम आगे चल रहा था ,लेकिन अब राव इंद्रजीत अपनी बेटी के लिए टिकट मांग रहे हैं l करनाल सीट के दावेदार ज्यादा होने के कारण सभी उम्मीदवार अपने अपने जुगाड़ में लगे हुए हैं l भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के प्रदेश महामंत्री पानीपत के संजय भाटिया मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नज़दीकी माने जाने के कारण टिकट की अपनी दावेदारी पक्की मानकर चल रहे हैं l हरियाणा सरकार के मंत्री रामबिलास शर्मा भी ब्राह्मण होने के कारण इस सीट पर अपनी दावेदारी जता रहे हैं क्योंकि दशकों से इस सीट पर ब्राह्मण ही विजयी हुआ है l इधर वर्तमान सांसद अश्वनी चौपड़ा की पत्नी किरण चौपड़ा भी एड़ी चोटी का पूरा जोर लगाकर अपनी दावेदारी जता रही हैं और इसके लिए केंद्र के नेताओं से भी लगातार संम्पर्क बनाए हुए हैं l करनाल के चन्द्रप्रकाश कथूरिया भी इस सीट पर स्थानीय नेता होने के कारण अपनी दावेदारी जताते हुए काफी समय से प्रचार में लगे हुए हैं l लेकिन इन सभी अटकलों के बाद मेनका गाँधी का नाम भी शुरू से चर्चा में बना हुआ है जिसका कारण इस क्षेत्र में सिख मतदाताओं का वोट प्रतिशत काफी है l
पार्टी के सूत्र बता रहे हैं कि केंद्रीय चुनाव समिति भी प्रदेश में दो महिलाओं को टिकट देने पर विचार कर रही है l