Karnal : सैक्टर 7 रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के चुनाव में संजय कुमार कालड़ा बने नए प्रधान

0
727
फोटो : नवनिर्वाचित सदस्य

Karnal :रविवार को सैक्टर 7 रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के चुनाव का कम्यूनिटी सैन्टर में आयोजन किया गया जिसमें वेल्फेयर एसोसिएशन के लगभग 85 प्रतिशत सदस्यों ने भाग लिया l चुनाव अधिकारी राधेशाम शर्मा की देखरेख में चुनाव का आयोजन हुआ l चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ इस चुनाव की खास बात यह रही कि पूरे चुनाव की वीडियोग्राफी करवाई गई जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया l चुनाव को गुप्त मतदान प्रणाली से कराया गया l रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के इस चुनाव में संजय कुमार कालड़ा को 216 वोट मिले और चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी रहे एडवोकेट श्याम सुंदर परुथी को 209 वोट मिले l संजय कुमार 7 वोटों से विजयी होकर एसोसिएशन के नए प्रधान बने l
महासचिव पद पर के पी अग्रवाल को 172 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी रमन शर्मा को 164 वोट मिले l के पी अग्रवाल 8 वोटों से विजयी होकर महासचिव बने l कोषाध्यक्ष के पद पर गुलशन मदान को 15 वोटों से विजय मिली l नवनिर्वाचित प्रधान संजय कुमार कालड़ा ने चुनाव के कार्य में लगे चुनाव अधिकारी और अन्य सदस्यों का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए धन्यवाद किया l प्रधान ने सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के साथ मिल जुलकर पुरानी कार्यकारिणी के सदस्यों की सलाह से सैक्टर 7 की सभी समस्याओं के निवारण के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे और अपने क्षेत्र के निगम पार्षद मुकेश अरोड़ा को भी साथ लेकर चलेंगे l