Kullu-निहाल ठाकुर बने कराटे एसोसिएशन के प्रधान

0
466
कैप्शन- नवनियुक्त अध्यक्ष निहाल ठाकुर के साथ कराटे एसोसिएशन के सदस्य

रिपोर्ट -निखिल/कुल्लू – गोड निवास ढालपूर कुल्लू में कराटे एसोसिएशन कुल्लू के साधारण अधिवेशन की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद कु ल्लू के वार्ड नंबर 2 क ी पार्षद कुब्जा ठाकुर ने की और जिला युवा सेवाएं और खेल विभाग की ओर से मनोज कुमार पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। इस साधारण अधिवेशन में एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने सर्वसहमति से जिला की नयी कार्यकारिणी का चुनाव किया गया जिसमें वेद प्रकाश को प्रधान,निहाल ठाकुर को उप प्रधान,हरीश शर्मा क ो महासचिव, भूपेंद्र कुमार, को कोषाध्यक्ष,खेमसिंह प्राशर को संयुक्त सचिव ,सुनिल कुमार को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। कराटे एसेसिएशन के सभी सदस्यों और चेयरमैन राजीव किमटा,सिनियर वॉयस चेयरमैन वन्तो चौधरी, वॉयस चेयरमैन राकेश कुमार और कराटे एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के प्रधान हैंशी राजकुमार परमार ने चुने हुए सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।