Kullu:उपायुक्त की प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील

0
219
????????????????????????????????????

Kullu:रिपोर्ट-पूजा/कुल्लू- उपायुक्त यूनुस ने आम नागरिकों, विशेषकर स्कूली बच्चों का आह्वान किया कि वातावरण को साफ. सुथरा बनाने तथा अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए अपनी दिनचर्या में प्लास्टिक का किसी भी रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। इससे न केवल पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है बल्कि मनुष्य व अन्य प्राणियों के जीवन को भी खतरा उत्पन्न हो रहा है। यूनुस आज पर्यावरण सरंक्षण के अवसर पर कुल्लू के प्रसिद्ध ढालपुर मैदान में स्कूली बच्चों को प्लास्टिक का उपयोग न करने से संबंधित शपथ दिलाने के उपरांत संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भावी नागरिक हैं और यह आवश्यक है कि हम विरासत में बच्चों को एक स्वस्थ वातावरण प्रदान करें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे कूडे कचरे के उपयुक्त निदान में अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे यदि अपने आप किसी प्रकार के प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करते हैें तो इस सूरत में वे इस संदेश को दूसरों तक भी प्रभावी ढंग से पहुंचाने की क्षमता रखते हैं। उपायुक्त ने लोगों से प्लास्टिक के स्थान पर कागज अथवा कपड़े के थैलों का उपयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि लोग प्लास्टि रैपर्ज को प्राय: हर कहीं पर फैंक देते हैं और ऐसा कृत्य अनैतिक भी है और पाप भी। ऐसा करके हम जहां अपने बच्चों के अस्वस्थ भविष्य को न्यौता दे रहे हैं, वहीं पशु पक्षी व लाखों जीव जंतु भी इसे खाकर काल का ग्रास बन सकते हैं। इसके उपरांत, यूनुस ने स्कूली बच्चों की रैली को ढालपुर मैदान से रवाना किया जो बाजार की परिक्रमा करते हुए लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक का प्रयोग न करने से संबंधित संदेश दे रही थी। स्कूली बच्चे प्लास्टिक का प्रयोग न करने से संबंधित प्लाकार्ड हाथ में लिए हुए नारों से लोगों को जागरूक करते दिखाई दिए।