रिपोर्ट-पूजा/कुल्लू- लॉ मौन्टेसरी स्कूल कलहैली में छात्रों को सम्मानित करने के लिए अलंकरण समारोह हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी बड़ी हर्षोउल्हास से मनाया गया। इस समारोह में अतिथि एडीएम अक्षय सूद, विंग कमांडर एके तिवारी व डीआरओ राजेश भंडारी ने पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस दौरान छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वे अपने निर्धारित कर्तव्यों को पूर्ण रूप से सत्यनिष्ठा के साथ निभाएंगे। इस प्रक्रिया तक पहुंचने के लिए विद्यार्थियों को रिज्यूमें,एक्सटैम्परी,स्पीच,पोस्टर,साक्षात्कार,टास्क,स्किट जैसी 7 कड़ी से कड़ी प्रतियोगिताओं से गुजरना पड़ता है। नवचयनित स्कूल छात्रा प्रतिनिधि श्रेयांशी और स्कूल छात्र प्रतिनिधि प्रत्यक्ष चुने गए। स्कूल
के उपप्रधनाचार्य शैलेंद्र ठाकुर ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर एडीएम अक्षय सूद ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि संघर्ष का रास्ता कठिन है इसी राह पर चलते हुए हमें अपने व्यक्तित्व को बनाए रखना है, स्कूल के मान, सम्मान, अनुशासन और गौरव को कायम रखने का संदेश दिया। स्कूल की प्रबंध निदेशक शैक्षिक विभाग,प्रधानाचार्या ललिता कंवर ने इन चयनित उम्मीदवारों को अपने पद की गरिमा को बनाए रखने का अपनी जिम्मेंदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने की शपथ दिलाई। स्कूल द्वारा छात्रों को यह जिम्मेदारी इसलिए दी जाती है ताकि वे स्कूल, परिवार और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निभा सके। इस उपलक्ष्य पर स्कूल के विद्यार्थियों ने एक से बढक़र एक रंगारंग कार्यक्रम, नृत्य, कराटे इत्यादि के करतव की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा कार्यक्रम के दौरान प्रसन्नता का माहौल था व स्कूल की छटा दर्शनीय थी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया ।