रिपोर्ट-निखिल/कुल्लू- मंडी लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने शनिवार को कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर जनसभाओं को संबोधित किया। उनके साथ विधायक सुंदर ठाकुर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मवीर धामी और प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं प्रभारी वीरेंद्र सूद भी विशेष रुप से उपस्थित रहें। प्रचार को पहुंचने पर युवाओं, महिलाओं व बजुर्गों ने बढ़चढ़ कर आश्रय शर्मा का जोरदार स्वागत किया। जनसभाओं को संबोधित करते हुए आश्रय शर्मा ने कहा कि जब भी मंडी के सांसदों के कार्यकाल का इतिहास लिखा जाएगा। वर्तमान सांसद रामस्वरुप शर्मा का कार्यकाल काले अक्षरों में लिखा जाएगा। सांसद ने पांच साल में मंडी लोकसभा क्षेत्र की जनता को झूठे वायदों व ठगने के अलावा कोई काम न किया
है। जो भी वायदे सांसद ने किये वह सब पानी में लकीर हो गये। पिछले पांच सालों में सांसद ने कुल्लू जिला के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोई कार्य न किया। जिसके कारण यहां पर पर्यटकों की संख्या में भारी कमी दर्ज की गई है। जिसका प्रमुख कारण पांच सालों से खस्ताहाल व ठप्प पड़ा किरतपुर मनाली फ ोरलेन व भूंतर से नियमित हवाई सेवा न होना है। उन्होंने कहा कि सडक़े किसी भी प्रदेश की भाग्य रेखाएं होती है लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के शासन में हाइवों की हालत बद से बदतर हो गई। उन्होंने कहा कि सांसद ने भू भूजोत टनल का कार्य जोरों से शुरु करवाने की बात कही थी,लेकिन टनल बनना तो दूर इसके लिए डीपीआर बनाने में भी सांसद विफल रहें है।