रिपोर्ट-पूजा /कुल्लू- सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं मतदाताओं की भागीदारी यानी स्वीप की कड़ी में 24 अप्रैल को कुल्लू के प्रसिद्ध ढालपुर मैदान में आयोजित की जाने वाली मैगा मानव श्रृंखला में कुल्लू के विभिन्न स्कूलों तथा अन्य संस्थानों के लगभग 3000 बच्चे एकत्र होंगे। मानव श्रृंखला ढालपुर मैदान से शहर के विभिन्न भागों से गुजरेगी और लोगों को मतदान के महत्व के बारे में एक आकर्षक संदेश देगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त यूनुस ने बताया कि मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले बच्चे मतदान करने संबंधी स्टीकर,प्लाकार्ड व नारे इत्यादि से सुसज्जित होंगे और मतदान के महत्व पर नारे लगाते हुए लोगों तक मतदान करने का संदेश पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला में स्वीप गतिविधियां प्रभावी ढंग से क्रियान्वित की जा रही हैं और लगभग डेढ़ लाख लोगों तक पहुंच कर उन्हें आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम जिला के प्रत्येक स्कूल तथा प्रत्येक गांव तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक लोग वोट करें, इस बात पर बल दिया जा रहा है। यूनुस ने बताया कि मानव श्रृंखला इसके उपरांत लाल चंद प्रार्थी कला केन्द्र में एकत्रित होगी, जहां पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे। नये वोटरों को भी सम्मानित किया जाएगा।