Karnal:पुलिस की वर्दी पहनकर गाड़ी लूटने वाले पहुंचे जेल

0
219
करनाल – पुलिस की वर्दी पहनकर गाड़ी लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l  17/18 जनवरी की रात को थाना मधुबन में वरदान सरोहा वासी होशियारपुर पंजाब ने शिकायत दी कि मधुबन के पास जी.टी. रोड़ करनाल पर वह अपनी गाड़ी को साईड में लगाकर गाड़ी में आराम कर रहा था, उसी समय पुलिस की वर्दी में दो व्यक्ति आकर कहने लगे कि गाड़ी खोलो गाड़ी की तलाशी लेनी है। जिसपर उसने गाड़ी खोल दी और गाड़ी खुलते ही उन लोगों ने मुझ पर पिस्तौल तान दी व मेरी गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस टीम द्वारा इस संबंध में थाना मधुबन में मुकदमा नं0- 19/18.01.19 धारा 392,397 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया।
कुछ दिन बाद पुलिस टीम ने छीनी गई गाड़ी को करनाल जी.टी. रोड़ पर झिलमिल ढ़ाबा और मयुर ढ़ाबा के बीच में लावारिस हालात में बरामद किया गया, जहां से उसे बाद में कोर्ट के आदेश पर उसके मालिक को सौंप दिया गया। जो कुछ दिन पहले सी.आई.ए-01 की टीम को यु.पी. पुलिस से सुचना प्राप्त हुई कि उन्होंने दो आरोपी पकड़े हैं, जिन्होंने करनाल में मधुबन के पास से गाड़ी छीनने की वारदात का खुलासा किया है। जो पुलिस की सी.आई.ए-01 टीम द्वारा दिनांक 22 अप्रैल  को उन दोनों आरोपियों अमित पुत्र रामजीलाल वासी बड़ौत थाना शामली यु.पी. और समीन पुत्र ईरषाद वासी जामा मस्जिद के पास कैराना यु.पी. को प्रोडक्शन वारंट पर करनाल लाया गया।
जो दोनों आरोपियों को उसी दिन अदालत के सामने पेशकर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया और आरोपियों के कब्जे से वारदात के समय प्रयोग की गई पुलिस की वर्दी बरामद की गई l आज आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस द्वारा पुनः दोनों आरोपियों को अदालत के सामने पेश किया गया व आदालत के आदेशानुसार आरोपियों को जेल भेजा गया l