रिपोर्ट-निखिल/कुल्लू- विश्व रैडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को जिला रैडक्रॉस सोसाइटी ने कुल्लू में कई कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें सोसाइटी के अध्यक्ष एवं जिलाधीश यूनुस भी उपस्थित रहे। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी ने स्कूली बच्चों के लिए बचत भवन में रैडक्रॉस पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता करवाई, जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने सीनियर और जूनियर वर्ग में भाग लिया। जूनियर वर्ग में कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की मानवी गुप्ता ने पहला, इसी स्कूल के रिजुल शुक्ला ने दूसरा और कुल्लू वैली स्कूल के अग्रांश ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर की तनिशा, देवकला और स्मृति ने क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा किया। इसके पश्चात देव सदन में रक्तदान शिविर लगाया गया तथा स्कूली विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने के लिए हैल्थ टॉक भी करवाई गई। इस हैल्थ टॉक में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के नशा निवारण केंद्र के प्रभारी डा सत्यव्रत वैद्य ने बच्चों के साथ संवाद किया तथा उन्हें नशे के दुष्प्रभावों की विस्तार से जानकारी दी। डा सत्यव्रत वैद्य ने बताया कि कुल्लू जिला में नशे का जाल लगातार फैल रहा है। विशेषकर युवा पीढ़ी बड़ी आसानी से इसकी चपेट में आ रही है। उन्होंने बताया कि नशा अपने आपमें एक बीमारी है और इसका सही इलाज करवाया जाना चाहिए। अगर किन्हीं कारणों से कोई व्यक्ति या किशोर नशे का आदी हो जाता है तो उसे विशेषज्ञ डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए। नशा छुड़ाने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। नशे जाल में फं से व्यक्ति का यहां इलाज किया जाता है तथा उसकी पहचान गुप्त रखी जाती है। डा सत्यव्रत वैद्य ने बच्चों को नशे से दूर रहने और जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि कई बार किशोरावस्था में विद्यार्थी किन्हीं कारणों से नशे के जाल में फंस जाते हैं और इससे बाहर नहीं निकल पाते हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर कोई साथी या अन्य व्यक्ति उन्हें नशीला पदार्थ ऑफर करता है या उसके लिए प्रेरित करता है तो उसका दृढ़ता के साथ विरोध करें और कभी भी नशे को स्वीकार न करें। हैल्थ टॉक के समापन अवसर पर सहायक आयुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष एसपी जसवाल ने चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर सोसाइटी के सचिव वीके मोदगिल और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।