करनाल – करनाल के न्यू अशोक नगर सेक्टर 14 में संदिग्ध परिस्थितियों में एक पति पत्नी की लाश घर में मिली है l मृतक की पहचान पालाराम और उसकी पत्नी के रूप में हुई है l पति का शव पंखे से लटका मिला जबकी पत्नी का शव बेड पर पड़ा मिला है l घर के अंदर बदबू आने पर आसपास में रहने वाले पड़ोसियो ने पुलिस को सूचना दी थी l घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस और मधुबन से एफ.एस.एल की टीम मौके पर जाँच के लिए पहुँची l पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है l
घर के अंदर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी , बताया जा रहा है कि कुछ दिन से वो बाहर भी नहीं दिखे थे l शुरुआती जाँच में मृतक के बेटे नरेश कुमार ने बताया, उनके पिता ने दूसरी शादी की हुई थी, वह अलग रहते थे दोनो का आपस में अक्सर झगड़ा रहता था, प्रोपर्टी विवाद को लेकर मृतक के बेटे ने भी केस किया हुआ था l
वहीं पुलिस अभी इस घटना के बारे मे कुछ भी कहने से इंकार कर रही है l सिटी थाना प्रभारी हरजिंदर सिह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुँचे है, एफएस एल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है ,अभी मामले की जाँच कर रहे हैं l पुलिस का अनुमान है कि ये पांच सात दिन पुरानी घटना हो सकती है