करनाल – 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे कम मतदान सीएम सिटी करनाल में हुआ, जबकि सिरसा में सबसे अधिक मतदान हुआ। हरियाणा की 10 लोक सभा सीटों पर 67.06 प्रतिशत मतदान हुआ , जो 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 4 प्रतिशत कम था l 2014 के लोकसभा चुनाव में 71. 86 प्रतिशत मतदान हुआ था l सिरसा में सबसे अधिक 73.11 प्रतिशत और करनाल में सबसे कम 59.07 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया l देखा गया कि चुनाव डालने में लोगों की दिलचस्पी दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है l सुबह और शाम में भी बहुत कम लोग ही वोट डालने बाहर निकले l बूथ पर वोट प्रतिशत कम रहने के बारे में अलग अलग लोगों से बात की तो दयाल सिंह कालेज से बाहर आती हुई मीनाक्षी ने बताया कि किसी की दिलचस्पी नहीं रही वोट डालने में कि क्या करेंगे वोट डालकर तो दिनेश चुघ ने बताया कि सीएम के शहर में इतना कम वोट प्रतिशत जताता है कि नेताओं को अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डालने से फुरसत नहीं मिलती l नरेश सैनी ,विकास कपूर ने बताया कि मतदान जरूर करें के इतने प्रचार के बाद भी कम लोग ही दिलचस्पी रख रहे हैं ,राजनीति में तो हर रोज जितनी नेताओं की संख्या बढ़ रही है उतनी ही वोट देकर उनको जिताने वालों की संख्या कम हो रही है l यदि यही हाल रहा तो सरकार को इसके लिए कुछ खास समाधान ढूंढ़ना पड़ेगा l आदर्श पब्लिक स्कूल में वोट डालने के बाद संदीप गुप्ता ने कहा कि सीएम सिटी में वोट प्रतिशत सुबह से ही कम हो रहा है पहले सब पार्टी के कार्यकर्ता लिस्टों में से वोट नहीं डालने आये वाले मतदाताओं के नाम निकालकर उन्हें बुलाने जाते थे और पकड़ पकड़कर लेकर आते थे अब ऐसा नहीं है हर कोई अपने गुमान में है ,किसी कार्यकर्ता को कोई परवाह नहीं बस ऊपर वालों के सामने नंबर बनाने से मतलब भले ही झूठे सही l
उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने देर रात तक की सम्भावित रिपोर्ट के अनुसार बताया कि करनाल लोकसभा के इन्द्री निर्वाचन क्षेत्र में 75.71 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार नीलोखेड़ी निर्वाचन क्षेत्र में 68.12 प्रतिशत, असंध निर्वाचन क्षेत्र में 63.95 प्रतिशत, घरौंडा निर्वाचन क्षेत्र में 61 प्रतिशत तथा करनाल निर्वाचन क्षेत्र में 51 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरी ओर इस लोकसभा के पानीपत शहरी निर्वाचन क्षेत्र में 52 प्रतिशत, पानीपत ग्रामीण में 62.39 प्रतिशत मतदान, इसराना निर्वाचन क्षेत्र में 58.44 प्रतिशत तथा समालखा में 56 प्रतिशत मतदान रहा। सर्वाधिक मतदान इन्द्री हल्के में रहा।