कुल्लू-थाच कुल्लू-2 के छात्र लोकेश ठाकुर ने उत्तीर्ण की जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा

0
91
कैप्शन- लोकेश ठाकुर को मिठाई खिलाते हुए

रिपोर्ट-पूजा /कुल्लू- राजकीय प्राथमिक पाठशाला थाच कुल्लू-2 के छात्र लोकेश ठाकुर ने हाल ही हुई जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। चयनित छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल अध्यापक विजय ठाकुर व अपने माता पिता को दिया। गौरतलब है कि पाठशाला में एक ही अध्यापक होने से शिक्षा की गुणवता में कोई कमी नही है। केंद्रीय मुख्यशिक्षक खुशहाल ठाकुर ने भी अध्यापक विजय ठाकुर और अभिभावकों को छात्र के नवोदय स्कूल में चयन होने के लिए बधाई दी। और साथ ही कहा कि छात्र का नवोदय विद्यालय में चयन होने से स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी।