रिपोर्ट -कांता पाल/नैनीताल -नैनीताल हाई कोर्ट में आज न्यायाधीश रवि कुमार मलिमथ ने 10 वें जज के रूप में पद औऱ गोपनीयता की शपथ ली l हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन ने न्यायाधीश रवि कुमार मलिमथ को शपथ दिलाई l मुख्य न्यायाधीश को मिलाकर नैनीताल हाई कोर्ट में जजों की संख्या 11 हो गयी है l
शपथ से पहले मुख्य न्यायाधीश की कोर्ट रूम में हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जर्नल द्वारा राष्ट्रपति के पत्र को पढ़ा गया, जिसमे राष्ट्रपति द्वारा संविधान में प्रदत्त अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए रवि कुमार मलिमथ को उत्तराखंण्ड उच्च न्यायालय जज नियुक्त किया गया है। रवि कुमार मलिमथ के शपथ लेने के बाद अब हाई कोर्ट में जजों की संख्या 10 से बढ़कर 11 हो गई है।
नवनियुक्त जज की सपथ ग्रहण समारोह में हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन के अलावा वरिष्ठ न्यायाधीश सुधांशू धूलिया,न्यायाधीश आलोक सिंह, न्यायाधीश लोकपाल सिंह, न्यायधीश मनोज कुमार तिवारी, न्यायाधीश शरद कुमार शर्मा, न्यायाधीश एन.एस.धनिक, नयायाधीश रमेश चंद खुल्बे और न्यायधीश आर.सी.मैठाणी सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे ।